संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने जयारोग्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के संबंध में दिए दिशा.निर्देश

Apr 23 2019

 

 जयारोग्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के साथ ही कूलरए पंखे भी व्यवस्थित होंए यह सुनिश्चित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने मंगलवार को जयारोग्य चिकित्सालय का निरीक्षण तथा विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर ली गई बैठक में उक्त निर्देश दिए। 
बैठक में संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही व्यवस्थाओं को भी चुस्त.दुरूस्त बनाया जाए। बैठक में अधीक्षक जेएएच डॉण् अशोक मिश्राए डॉण् पुनीत रस्तोगीए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बी एस गुर्जरए पीआईयू सेल के प्रभारी श्री प्रदीप अष्ठपुत्रेए एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री दिलीप गुप्ता सहित चिकित्सक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने अस्पताल में साफ.सफाई व्यवस्था के संबंध में चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि सफाई व्यवस्था जिस एजेन्सी को दी गई हैए उसके सभी सफाई कर्मियों की परेड कर सत्यापन किया जाए। सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सभी चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट सभी वार्डों में उपलब्ध रहेए यह सुनिश्चित किया जाए। सभी वार्डों में पीने के पानी के लिए वाटर कूलर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। 
संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय में ड्यूटी पर उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी तथा स्टाफ की उपलब्धता के संबंध में एक सॉफ्टवेयर भी तैयार कराया जाए। सॉफ्टवेयर के माध्यम से आमजन भी यह जान सकें कि कौन.कौन से चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध हैं। एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार कराने की कार्रवाई तत्परता से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मेडीकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पूर्व में जिस एजेन्सी के माध्यम से कार्य किया जा रहा थाए उसी एजेन्सी के माध्यम से आगामी टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने तक कार्य कराने का निर्णय लिया गया। 
संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने अस्पताल परिसर को चुहा मुक्त करने की दिशा में भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चूहों के कारण अनेक समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं। इस समस्या के निदान हेतु ठोस कार्रवाई की जाए। आवश्यक हो तो इसके लिए एक एजेन्सी भी नियुक्त की जाए। परिसर में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पीआईयू सेल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक हजार बिस्तर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण के कार्य को अभी से हाथ में लिया जाए। 
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि अस्पताल में उपलब्ध सभी पलंग बेहतर स्थिति में हों। जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है उनकी मरम्मत कराने के साथ ही सभी पलंगों पर साफ चादर और तकिए उपलब्ध होंए यह सुनिश्चित किया जाए। 
संभाग आयुक्त ने विभिन्न वार्डों का भी किया निरीक्षण 
    संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने अस्पताल पहुँचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा उपचार करा रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। वार्ड में चल रहे कूलर की आवाज सुनकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कूलर और पंखे बिना आवाज के चलेंए यह सुनिश्चित किया जाए। जिनमें भी मरम्मत की आवश्यकता हैए उनकी मरम्मत तत्काल कराई जाए। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को शुद्ध एवं ठण्डा पेयजल उपलब्ध होए इसके लिये पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और पैरामेडीकल स्टाफ मरीजों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार कर उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं।