स्वच्छता के लिए निगम का अमला एक टीम की तरह कार्य करे: अपर आयुक्त श्री भार्गव

Apr 12 2019



 ग्वालियर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर बनाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के उददेश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समर्पित भाव के साथ एक टीम भावना से मिलकर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा तभी हम स्वच्छता की इस चुनौती से जीत पाएंगे तथा देश दुनिया में ग्वालियर का नाम स्वच्छ शहर के रुप में दर्ज कराए पाएंगे। उक्ताशय के विचार अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने शुक्रवार को स्वच्छ ग्वालियर को लेकर नगर निगम के सभी अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, सीसीओ श्री प्रदीप चतुर्वेदी, श्री प्रेम पचौरी, नोडल अधिकारी श्री आर के शुक्ला , स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनन्द कुमार, कार्यशाला प्रभारी श्री श्रीकांत कांटे सहित क्लस्टर अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एएचओ, ईकोग्रीन कंपनी के अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
        निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री भार्गव ने कहा कि स्वच्छ ग्वालियर के हम जो कार्य स्वच्छता सर्वेक्षण के समय करते हैं, वहीं कार्य हमें पूरे वर्ष भर करना होगें तथा अभी से स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी करनी होगी तभी हम ग्वालियर को स्वच्छता के सर्वोच्च स्तर तक पंहुचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अभी कई क्षेत्रों में हमने अच्छा कार्य किया लेकिन कई क्षेत्रों में हम कार्य ही नहीं कर सके हमें अब उन क्षेत्रों में भी कार्य करना है।
         अपर आयुक्त श्री भार्गव ने सभी अधिकारियों से अपने सुझाव देने का आग्रह किया तथा स्वच्छता के इस पुनीत कार्य को पूरे मन से अपनाने का आग्रह किया। उपायुक्त श्री सुन्दरियाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान के कार्य में सफलता के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि इसके नियमों व अंकों की जानकारी हमारे डब्ल्यूएचओ एवं सफाई संरक्षकों तक को हो। इसके साथ ही शहर के नागरिकों को भी यह पता हो कि स्वच्छता के प्रति उनके क्या कर्तव्य हैं। हमें इस प्रकार के प्रशिक्षण को नियमित करना है।
         उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष निगम द्वारा विभिन्न वर्गों के साथ स्वच्छता को लेकर कार्यशालाएं की गई तथा उन्हें जानकारियां दी गई लेकिन फिर उन्हें हम फोलो नहीं कर पाए। अब आवश्यकता है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण नियमित हों तथा वर्ष भर हों जिससे  हमारे शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरुक रहे। उन्होंने यह भी कहा की स्वच्छता सेल में एक स्पेशल टास्क फोर्स भी बने जो कि प्रति सप्ताह कम से कम एक बार बैठे तथा स्वच्छता अभियान की समीक्षा करे। इसके साथ ही संसाधानों को लेकर भी हम सजग रहंे तथा संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कैसे करें इसको लेकर प्रयास करें।
       बैठक में सीसीओ श्री चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे सामने लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट की बडी समस्या है तथा हमें इसके लिए पूर्ण प्लानिंग के साथ कार्य करना होगा तथा सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई कैसे हो इस पर ध्यान देना होगा। नोडल अधिकारी श्री आर के शुक्ला ने बताया कि हमें छोटी छोटी समस्यों के निराकरण को ध्यान में रखकर उनका निराकरण करना होग क्योंकि इसमें हमारें बहुत अंक कटते हैं। बैठक में कार्यशाला प्रभारी श्री कांत कांटे ने बताया कि कचरा संग्रहण वाहनों के जीपीएस सिस्टम चालू हों, उन पर माइकिंग अनिवार्य हों तथा नियमित इसकी मॉनीटरिंग प्रोपर तरीके से हो। इसके साथ ही अनेक क्षेत्राधिकारियों एवं डब्ल्यूएचओं द्वारा विभिन्न समस्याएं बताई गई जिनके निराकरण के लिए अपर आयुक्त श्री भार्गव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। श्री भार्गव ने क्षेत्राधिकारियों व अन्य अधिकारियों से स्वच्छता के लिए सहयोग करने के निदेश दिए।