तरण पुष्कर में तैराकी हुई प्रारंभ

Apr 10 2019



ग्वालियर दिनांक 10 अप्रेल 2019 - नगर निगम ग्वालियर द्वारा सिटी सेंटर में संचालित तरण पुष्कर सरोवर में बुधवार से तैराकी प्रारंभ कर दी गई है। खेल अधिकारी श्री बी के त्यागी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में नागरिकों को राहत देने के उददेश्य से प्रारंभ की गई तैराकी का प्रारंभ किया गया। वहीं तरण पुष्कर में सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में शहरवासियों द्वारा तैराकी की जाएगी। श्री त्यागी ने बताया कि सदस्यों को निर्धारित बैच में ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही तैराकी के समय अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों की सदस्यता निरस्त कर दी जावेगी।