तम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक हैए इसके सेवन से बचें जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित

Apr 09 2019

 

 कंज्यूमर वॉइसए नई दिल्ली और नेशनल सेंटर फॉरह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरनमेंट ;एनसीएचएसईद्धए भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर में मंगलवार को तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर किए गए अध्ययन की रिपोर्ट प्रस्तुत करनाए साथ.साथ तंबाकू के खतरे से युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए तंबाकू विक्रेता लाइसेंस और प्रभावी तंबाकू नियंत्रण उपायों का समर्थन करने के लिए हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए चर्चा करना भी था। 
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री अविनाश श्रीवास्तवए डिप्टी डायरेक्टरए एनसीएचएसई ने भारत और मध्य प्रदेश में तम्बाकू के सेवन की मात्रा और उनके स्वास्थ्य पर विशेष रुप से युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों ;व्यापार और वाणिज्यए उत्पादन और आपूर्ति और वितरण का निषेधद्ध अधिनियमए 2003 ;ब्व्ज्च्।द्ध लागू किया है। अधिनियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। 
तम्बाकू के खतरे से युवा पीढ़ी की रक्षा के लिए जरूरतों और रणनीतियों पर पैनल चर्चा के दौरानए डॉण् आलोक पुरोहितए जिला नोडल अधिकारीए तम्बाकू नियंत्रण सेलए ग्वालियरए शिक्षा विभाग से श्री आई ए जैदीए ।क्म्व्ए एवं श्री संगीता राजोरियाए  सेंटर फॉर इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट से श्री उमेश वशिष्ठए इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राहुल शर्माए एवं श्रीप्रकाश निमराजे  ने अपने विचार साझा किये।
कार्यशाला में बताया गया कि ब्व्ज्च्। के अनुपालन में आम नागरिकों का बड़ा योगदान होगा। यदि वे जागरूक होंए अपने आसपास धुम्रपान सम्बन्धी नियमों के उल्लंघन करने वालों की जानकारी सम्बंधित विभाग को देंए वे फोटो खीचकर जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण सेल डॉण् आलोक पुरोहित को मेबाण् 9425735434 पर भेज सकते हैं जिससे कार्यवाही की जा सके। तम्बाकू का सेवन एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा हैए जिसे लाखों लोगों के जीवन को बचाने के लिए पहल करने की आवश्यकता है। कार्यशाला के दौरान तम्बाकू सेवन से बचाव पर जागरूकता करने वाली तीन लघु फिल्मों को भी दिखाया गया।
ओपन हाउस डिस्कशन में प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल.जबाब कियेए कि कैसे तंबाकू के सेवन की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। कार्यशाला में ग्वालियर के प्रबुध्ध नागरिकए छात्र.छात्रायेँए शिक्षक.शिक्षिकाओंए स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियोंए शिक्षण संस्थानों विशेषकर डेंटल कॉलेज के छात्र छात्राओं आदि सहित लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री रजनीश सक्सेना द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।