मध्यप्रदेष के 5 खिलाड़ी भारतीय दिव्यांग टीम के कोचिंग कैम्प सिलेक्षन मैच हेतु आयोजित मैच के लिए चयनित

Apr 08 2019

 

    ग्वालियर। यह जानकारी निशक्त जन खेल एवं कल्याण समिति के सचिव संजय सिंह तोमर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि आगामी 02 अगस्त 2019 से 17 अगस्त 2019 तक प्रथम दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लंदन में आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम भाग लेगी।  
    मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में दिनांक 01 अप्रैल से             03 अप्रैल 2019 तक ग्वालियर में अजीत वाडेकर सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों के प्रर्दशन के आधार पर मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप हेतु जाने वाली भारतीय टीम के कोचिंग कैम्प के सिलेक्शन के लिए आयोजित मैच हेतु किया गया है।
    उक्त 5 खिलाड़ियों को दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप के सिलेक्शन मैच का पहला चरण बडोदरा (गुजरात) में दिनांक 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2019 तक सिलेक्शन मैच प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी चयनित है, जिनके नाम इस प्रकार है:- 1. संजीव शर्मा, ग्वालियर 2. सचिन सिसौदिया, राजगढ़ 3. योगेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर यह तीनों खिलाड़ी दिनांक 08 अप्रैल 2019 की शाम को बड़ौदा के लिए रवाना होंगे तथा दूसरा फेस जम्मू (जम्मू एण्ड कश्मीर) में दिनांक 20 अप्रैल से 23 अप्रैल 2019 तक सिलेक्शन मैच प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी चयनित है, जिनके नाम इस प्रकार है:- 1. संजय पाल, ग्वालियर 2. प्रदीप सिंह भदौरिया, ग्वालियर (मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान) का चयन किया गया है। यह दोनो खिलाड़ी दिनांक 18 अप्रैल 2019 को जम्मू के लिए रवाना होंगे। उक्त प्रतियोगिता में से बेस्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन मुम्बई में आयोजित वर्ल्ड कप सिलेक्शन मैच हेतु किया जायेगा। मुम्बई सिलेक्शन मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन इण्डिया कैम्प हेतु किया जायेगा। इण्डिया कैम्प से चयनित खिलाड़ी आगामी 02 अगस्त से 17 अगस्त 2019 तक प्रथम दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम भाग लेने हेतु इंग्लैण्ड रवाना होगी।
मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप सिलेक्शन मैच में होने पर   अध्यक्ष दीपक सचेती, विजय सिंह तोमर, उमेश बाबू गुप्ता, अजय उपाध्याय, राजीव दुवेदी, सचिन श्रीवास्तव, देवेन्द्र बाथम, शिवराज सिंह तोमर, बंटी वर्मा, कपिल गुप्ता सहित बडी संख्या में खेलप्रेमियों एवं संगठनों ने बधाई दी है।
प्रति,