एयर इंडिया ने भरी सेमी फायनल की उडान 82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता
Mar 28 2019
ग्वालियर दिनांक 28 मार्च 2019 - मनीष शर्मा के 04 गोलो की बदौलत सांई भोपाल , एंव एयर इडिया दिल्ली ने अपने अपने मैंचो में जीत दर्ज कर 82 वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया।
नगर निगम द्वारा आयोजित एल.एन.आई.पी.ई.के हॉकी ग्रांउड पर प्रतियोगिता के पांचवे दिन हुए एयर इंडिया दिल्ली व इंडियन नेवी मुंबई के मध्य हुआ जिसमें दोनो ही टीमो ने एक दूसरे पर गोल करने के कई प्रयास किये लेकिन सफलता किसी के भी हाथ नही लगी। 36वें मिनट में एयर इडिया के अभरन सुदेव ने गोल कर टीम मे खुशी की लहर ला दी। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक न टिक सकी ठीक चार मिनट वाद ही इंडियन नेवी के जुगराज सिह ने 40वें मिनट में गोल कर हिसाव बराबर कर दिया। इसके बाद बाल मैदान पर चारो ओर घूम ही रही थी कि एयर इंिडया को 52वे मिनट में एक पेनल्टी कार्नर मिला जिसे ग्वालियर के सपूत शिवेन्द्र सिह ने वडी ही चतुराई से गोल पोस्ट को बजाकर स्कोर 2-1 कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वही आज के मैंचो में दर्शको की भी अच्छी भीड देखने को मिली।
एक अन्य मुकावले में सांई भोपाल व मध्य भारत हॉकी संघ ग्वालियर के टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मैंच का पहला गोल मेजवान टीम ग्वालियर के अमीन खांन ने 09वे मिनट में मैदानी गोल कर टीम का खाता खोला। इसके बाद हुए खेल में दोनो ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसी समय 19वें, 27वें, 43वें, 50वें मिनट में सांई भोपाल को चार पेनल्टी कार्नर मिले जिसे सांई भोपाल के अनुभवी खिलाडी मनीष शर्मा ने चतुराई से सभी पेनल्टी कार्नरों को गोल में तब्दील कर स्कोर 4-2 कर टीम को सेमीफायनल तक पहुचांया। वही विपक्षी टीम ग्वालियर की तरफ से अमीन के अलावा अनिकेत वरुन ने 29वें मिनट में गोल कर सके।
आज के मैच
निगम खेल अधिकारी बी.के त्यागी ने बताया कि आज दिंनाक 29 मार्च को दों सेमीफायनल मैंच खेले जाएगे। सांई भोपाल विरुद्व एम.पी.हॉकी अकादमी भोपाल 2ः30 बजे सें एंव दूसरा मुकावला सी.आर.जेड.सोनीपत हरियाणा विरुद्व एयर इंंिडया दिल्ली के बीच 4ः 30 बजे से खेले जाएगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "सेना दिवस" पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा के रोड शो में जनता का अभिवादन किया।
पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्व. नंदा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी श्रद्धांजलि
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -