अजीत वाडेकर ट्रॉफी हेतु मध्यप्रदेष दिव्यांग क्रिकेट टीम चयन

Mar 26 2019


 

    ग्वालियर। निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सचिव संजय सिंह तोमर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में दिनांक 01 अप्रैल 2019 से 03 अप्रैल 2019 तक ग्वालियर में आयोजित अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश, विदर्भ, उत्तराखण्ड एवं मेजबान मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है।
       उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लंदन में आयोजित प्रथम दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप में जाने वाली भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए ग्वालियर में 1 अप्रेल 2019 से आयोजित अजीत वाडेकर सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी जोर आजमाईश करेगें।
     मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है:-
प्रदीप भदौरिया (कप्तान), सचिन सिसौदिया (उप कप्तान), संजय पाल, संजीव शर्मा, सूरज मनकेले, मनमोहन गिल, राकेश यादव, सूरजभान शर्मा, रामनिवास गुर्जर, शिवम राठौर, योगेन्द्र भदौरिया, प्रतीक द्विवेदी, सुनील गुर्जर, गोपाल सिंह, राजेश गुर्जर एवं शिवांशु शर्मा, उमेश बाबू गुप्ता (मैनेजर), भानूप्रताप सिंह (कोच)