दो सगे भाईयों की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Mar 18 2019

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गंभीर अपराधों के त्वरित निकाल करने के निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देेशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पष्चिम सतेन्द्र सिंह तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक लष्कर हेमंत तिवारी द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे घटित गंभीर अपराधों के त्वरित निकाल करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मे थाना प्रभारी गिरवाई वीरसिंह ठाकुर को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना गिरवाई के अंधे कत्ल के प्रकरण के दो संदेहियों को रामसेवक कुषवाह निवासी गणेश मंदिर के पास, गोल पहाडिय़ा, लष्कर, ग्वालियर एव राघवेन्द्र रावत निवासी ग्राम मुसारी थाना बेलगढ़ा, ग्वालियर को पूछताछ करने हेतु बुलाया। दोनों संदेहियों से घटना के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने घटना घटित किया जाना कुबूल किया तथा उन्होने बताया कि पानी के टेंकर की सप्लाई को लेकर उनकी काफी समय से धीरेन्द्र कुशवाह व दीपू कुषवाह के साथ पुरानी रंजिष चल रही थी जिसके चलते रामसेवक कुषवाह ने अपने साथी राघवेन्द्र रावत के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार संदेहियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक एमपी07-केके-9322, एक 315 बोर देषी कट्टा, दो चले हुए खोखा, एक जिंदा राउण्ड व सेमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
    ज्ञात हो कि 16.03.2019 को गिरवाई पुलिस को सूचना मिली के थाना गिरवाई क्षेत्रांतर्गत बेला गांव के कच्चे रास्ते पर पानी के टेंकर के पास दो अज्ञात लोगों के शव पड़े हुए है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गिरवाई द्वारा मय थाना बल के घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनो शव धीरेन्द्र कुषवाह एवं दीप कुषवाह के है जो की पानी के टेंकर की सप्लाई का काम करते है। किसी अज्ञात बदमाष द्वारा उनके सिर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है। उक्त घटना पर से थाना गिरवाई मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सूचना मिली की धीरेन्द्र कुषवाह एवं दीप कुषवाह की रामसेवक कुषवाह से पानी के टेंकर सप्लाई को लेकर पुरानी रंजिष चल रही थी। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुऐ अधेंकत्ल का पर्दाफाष कर दोनों आरोपियो को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त अंधेकत्ल के प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों की 24 घंटे मे गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी गिरवाई वीरसिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह, मुकेष शर्मा, दयानंद मिश्रा, रूस्तम सिंह, जसविंदर सिंह, विजेन्द्र जाट, सुल्तान सिंह व धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।