राजस्व एवं पुलिस अधिकारी निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें . कलेक्टर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित

Mar 12 2019

 

बल्नरेबल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों में संबंधित अनुभाग के एसडीएम एवं सीएसपी सतत रूप से भ्रमण करें। कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के समन्वय से काम करने से वे क्षेत्र की वास्तविकता से परिचित रहेंगे। इसका परिणाम यह होगा कि चुनाव के समय स्थिति नियंत्रण में रहेगी एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। यह भी कहा है कि बल्नरेबिल्टी के लिहाज से संदेहास्पद लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां करें। जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम होगा और मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। 
    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक में क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों सहित निर्वाचन में पुलिस की भूमिका संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि रूल ऑफ लॉ का पालन सुनिश्चित किया जाए। आबकारी एवं परिवहन विभाग भी कार्रवाई में तेजी लाएं। उन्होंने कहा है कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूरा वर्कआउट कर लेंए ताकि पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराया जा सके। निर्वाचन आयोग के नॉर्म्स के आधार पर डाटा कलेक्ट करें। 
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप सिंहए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेयए एसडीएमए सीएसपी एवं परिवहन अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर मामलों में ही कार्रवाई करें। यह परीक्षण कर लें कि मामला इस प्रकार का है कि उसमें इस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी है। उन्होंने कहा है कि अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी। बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों पर किस प्रकार की कार्रवाई पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर निरंतर भ्रमण करें और जहां कहीं भी आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं वहाँ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।  
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पुलिस के साथ.साथ आबकारी एवं परिवहन विभाग भी कार्रवाई प्रभावी रूप से करे। कार्रवाई में पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं परिवहन को पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा अवैध हथियार जब्त करने बाउण्डओव्हरए जिला बदर एवं विभिन्न अधिनियमों के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चैकिंग करें और जिन थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल हैं वहाँ चैकिंग प्वॉइंट बनाएं।