जनप्रतिनिधियों को नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए कार्य करना चाहिए आज की चाय आप के साथ कार्यक्रम में वार्ड 12 एवं 13 में किया भ्रमण

Mar 10 2019



 जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक द्वेेष से ऊपर उठकर नागरिकों की समस्याओं का निदान करना चाहिए। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर का आज की चाय कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त उद्गार नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री कृष्णराव दीक्षित द्वारा आज उस समय व्यक्त किए गए जब महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर आज की चाय कार्यक्रम के तहत आज वार्ड क्रमांक 12 में नेता प्रतिपक्ष के निवास पर चाय पीने गए।
       उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है। महापौर के इस कार्यक्रम से जनता के बीच नागरिकों की समस्याओं पर सन्मुख चर्चा हुई यह पहल अनुकरणीय है।
     श्री शेजवलकर ने इस अवसर पर कहा की पार्षद किसी भी दल का हो सब को सामूहिक रूप से शहर विकास के लिए बैठकर चर्चा करना चाहिए। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर द्वारा सुभाष नगर पार्क में सुभाष चंद्र बोस की सुंदर प्रतिमा लगाए जाने के निर्देश जनसंपर्क अधिकारी श्री मधु सोलापुरकर को दिए।
      महापौर श्री शेजवलकर तथा नेता प्रतिपक्ष श्री दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक लेकर वार्ड क्रमांक 12 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों तथा अमृत योजना के तहत सीवर तथा पेयजल के कार्यों की समीक्षा भी की। श्री शेजवलकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मई माह तक वार्ड क्रमांक 12 में सभी नागरिकों को अमृत योजना के तहत दूसरी मंजिल तक पानी मिलना प्रारंभ हो, यह सुनिश्चित करना होगा। सफाई की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि रविवार को भी क्षेत्र में सफाई होना चाहिए। इसके लिए स्वच्छता से संबंधित अधिकारी इस प्रकार से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं कि रविवार के लिए एक बड़ा अमला रिजर्व रखा जा सके। उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्ड में कहीं भी सड़क पर कचरा नहीं दिखाई देना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है ईको ग्रीन कंपनी की गाड़ियां प्रतिदिन गली मोहल्लों में पहुंचे तथा प्रत्येक गली मोहल्ले में बोर्ड लगा कर नागरिकों को जानकारी दी जाए कि उनकी गली में कितने बजे कचरा संग्रहण वाली गाड़ी आएगी।
        नागरिकों को संबोधित करते हुए महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि कचरा फैलाना हमारी मानसिकता है, हमें अपनी मानसिकता बदलना होगी। नगर निगम द्वारा घर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था की गई है, यदि किसी कारण से 1 दिन गाड़ी नहीं आती तो कचरे को एक दिन घर में रोक कर रखा जा सकता है, लेकिन हमें यह प्रण करना होगा कि हम किसी भी हालत में अपने घर का कचरा सड़क पर नहीं फेकेंगे।
       नेता प्रतिपक्ष श्री दीक्षित द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बड़ा क्षेत्र होने के कारण वार्ड क्रमांक 12 में कचरे की 2 गाड़ियां और बढ़ाई जाएं। महापौर द्वारा अमृत योजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आचार संहिता लगने के बाद भी प्रत्येक वृहस्पतिवार को मैं स्वयं अमृत योजना की समीक्षा करूंगा तथा प्रत्येक मंगलवार को जनकार्य विभाग के चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
      अमृत योजना के अधिकारियों द्वारा महापौर श्री शेजवलकर तथानेता प्रतिपक्ष को जानकारी देते हुए बताया सीडीएमए क्रमांक 8 तथा पांच रक्कस टंकी से वार्ड क्रमांक 12 में मई माह में प्रत्येक घर को अमृत योजना के तहत पानी देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।  इससे पूर्व महापौर श्री शेजवलकर लाइन क्रमांक 12 में पूर्व पार्षद तथा एल्डरमैन श्री ओमप्रकाश शेखावत के निवास पर चाय पीने गए। जहां उन्होंने लाइन नंबर 12 में रिक्त शासकीय भूमि में बाउंड्री वाल निर्माण कराकर पार्क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। पार्क निर्माण के साथ पाथवे भी बनाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित ने इस पार्क के चारों ओर सीमेंट कंक्रीट की सड़क का एस्टीमेट बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।
      इससे पूर्व प्रातः 8.00 बजे महापौर श्री शेजवलकर वार्ड क्रमांक 13 में गल्ला मंडी गंज में एमआईसी सदस्य श्री धर्मेन्द्र ंिसंह गुड्डू तोमर के साथ श्री दिलीप सिकरवार के निवास पर चाय पीने गए। जहां नागरिकों द्वारा अमृत योजना के तहत चार स्थानों पर अंडर साइज की सीवर लाइन होने की शिकायत की गई, जिस पर महापौर द्वारा सभी चारों स्थानों पर नई सीवर लाइन डालने के निर्देश अमृत योजना के तहत दिए। जिसमें गंज, गल्ला मंडी का क्षेत्र पच्ची पाड़ा, गोपी नाथ का मंदिर क्षेत्र में नई सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए गए।
       उन्होंने नागरिकों को बताया किसी की सीवर और पेयजल समस्या के निदान के लिए अमृत योजना का कार्य जिस कंपनी को दिया गया है। वह कंपनी ना केवल नई लाइनें डालेगी बल्कि आगामी 5 वर्ष तक इन लाइनों का रखरखाव भी करेगी।  नागरिकों द्वारा क्षेत्र में घर घर में भैंस पालने की शिकायत की गई। भैंसों द्वारा होने वाली गंदगी के कारण क्षेत्र की सीवर लाइन जाम हो जाने की शिकायतें नागरिकों द्वारा किए जाने पर महापौर श्री शेजवलकर द्वारा क्षेत्रा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक भैंस पालक के ऊपर 5000 रुपए का जुर्माना करें तथा इसकी सूचना मेयर कार्यालय को दें। क्षेत्राधिकारी द्वारा नागरिकों का फोन नहीं उठा ले जाने की शिकायत पर महापौर श्री शेजवलकर द्वारा क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक मंगलवार को 11.00 से 1.00 बजे तक अपने कार्यालय में नागरिकों को सुने। उन्होंने क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से समन्वय कर नागरिकों के काम कराना आपकी जवाबदारी है।
        अमृत योजना की चर्चा करते हुए महापौर श्री शेजवलकर द्वारा नागरिकों को बताया कि तानसेन नगर क्षेत्र में आगामी मई माह से अमृत योजना की डीएमए से पेयजल सप्लाई प्रारंभ हो जाएगी, लेकिन गंज, गल्ला मंडी क्षेत्र में फरवरी 2020 तक कार्य पूर्ण हो पाएगा, क्योंकि यहां पर टंकी बनने का कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अमृत योजना की है विशेषता रहेगी कि आप की टंकी से केवल आपको ही पानी मिलेगा अन्य क्षेत्रों में आप की टंकी से पानी नहीं दिया जा सकेगा। इससे नागरिकों को दूसरी मंजिल तक पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
      महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों को एबीएम स्कूल तथा तानसेन नगर की पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई किया जाएगा प्रत्येक घर तक 4 इंच की लाइन जाएगी। आज की चाय कार्यक्रम में महापौर के साथ मेयर इन काउंसिल में जनकार्य के प्रभारी श्री धर्मेंद्र राणा, श्री धर्मेन्द्र सिंह गुड्डू तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित एवं नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की अधिकारी उपस्थित थे।