नशा समाज, परिवार और व्यक्ति के विकास में सबसे बड़ी बाधा-हरिओम गौतम
Jan 30 2026
ग्वालियर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा ग्वालियर मेला परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के विचारों के अनुरूप समाज को नशामुक्त बनाने के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सोलंकी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी आश्रम के प्रहलाद भाई, सहायक संचालक सामाजिक न्याय विभाग शशांक विरही, वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम गौतम एवं समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती पूर्वी अग्रवाल उपस्थित थी।
इस अवसर पर रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी हरिओम गौतम ने महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा समाज, परिवार और व्यक्ति के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। नशामुक्ति ही सशक्त, स्वस्थ और आत्मनिर्भर समाज की नींव है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आश्रम के प्रहलाद भाई ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। कार्यक्रम में सहायक संचालक सामाजिक न्याय विभाग शशांक विरही ने मेला परिसर में भ्रमण करने आए सैलानियों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का सामूहिक संकल्प दिलाया। उपस्थित जनसमूह ने पूरे उत्साह के साथ नशामुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सौरभ गर्ग, आकाश खरे, हिमांशु माहौर, मोहनी वाष्णेय, सुशील नागरची, अजमेर सिंह कोरकू, हरिलाल पारिलिया, नेमी झा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









