कड़ाके की ठंड में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में 292 बदमाश पकड़े, 319 से पूछताछ की

Jan 30 2026

ग्वालियर। कड़ाके की ठंड के बीच गत रात पुलिस का बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन देखने को मिला। ऐसी ठंड जिसमें लोग घरों में छुपकर बैठे हैं उस समय पुलिस जवान व अफसरों ने बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया। घने कोहरे के बीच ग्वालियर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 292 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा, जबकि 319 गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों के घर पहुंचे और चेककर पूछा कि अब तुम्हारा घर का खर्च कैसे चल रहा है। कहीं किसी अपराध में भागीदार तो नहीं बने।
बत रात पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। इसके बावजूद पुलिस की 50 से अधिक टीमें रात 11 बजे से शहर और देहात क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त पर निकलीं। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना था।
एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर यह विशेष गश्त कराई गई। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर, अनु बेनीवाल, सुमन गुर्जर, जयराज कुबेर सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना प्रभारियों और बल के साथ मैदान में उतरे। कॉम्बिंग गश्त से पहले पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्र कर अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी, इसके बाद टीमों को संवेदनशीलक्षेत्रों सहित शहर और देहात में रवाना किया गया।
वैसे तो कॉम्बिंग गश्त रात 11 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन एक्शन में तेजी रात 1 बजे उस समय आई जब एसएसपी धर्मवीर सिंह अफसरों की हौसला अफजाई के लिए सडक़ों पर निकल आए। एसएसपी के अभियान की कमाल संभालते ही अचानक पुलिस के एक्शन में तेजी आ गई। फील्ड में निकले अफसर और फुर्ती से काम करने लगे। साथ ही पुलिस अफसरों को समझाया कि कोई भी बदमाश पुलिस की नजर से छूटना नहीं चाहिए।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए फरार बदमाशों, वारंटियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों और जिला बदर आरोपियों के घरों पर चेकिंग की। साथ ही बैंक एटीएम, होटल, लॉज, धर्मशाला और ढाबों की भी तलाशी ली गई। संदिग्ध वाहनों और मुंह बांधकर दोपहिया वाहन चलाने वालों की विशेष जांच की गई। धरपकड़ के दौरान कोई भी संदेही नजर आया तो उसे तत्काल निगरानी में लेकर थाना पहुंचा दिया गया है।
पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 167 स्थायी वारंट और 125 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए। इसके अलावा 167 गुंडों और 152 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया। आधा दर्जन वाहन चालक चेकिंग में पकड़े गए हैं। यह चेहरे पर नकाब पहनकर घूम रहे र्थे।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में डर पैदा करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।