बसंत पंचमी पर कायस्थ छात्रावास में सरस्वती पूजन एवं पट्टी पूजन संपन्न

Jan 23 2026

ग्वालियर। चित्रगुप्त धाम मंदिर स्थित माँ सस्स्वती की प्रतिमा पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पं राजेश्वर राव द्वारा वैदिक विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन एवं नन्हे शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) संपन्न कराया। संस्था के अध्यक्ष अभय चौधरी ने इस अवसर पर विद्यारंभ संस्कार की महत्व्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में विद्यारंभ संस्कार की महत्वता कम हो गई है पूर्व के समय में प्रत्येक छोटे शिशु का विद्यारंभ संस्कार प्रत्येक परिवार गुरुजनों के द्वारा भगवान के सामने करवाया करते थे।
ताकि शिशुओं में अच्छे संस्कार के साथ-साथ पढ़ाई में उच्च स्थान एवं भविष्य में वे अपने करियर में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। संस्था के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार संपन्न होने के बाद महिलाओं के द्वारा भगवान जी के भजन हुए तथा भगवान की आरती स्तुति एवं भगवान श्री चित्रगुप्त चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया एवं सभी समाजों के बधूओं से अनुरोध किया कि वर्तमान परिवेश में अपने घर के छोटे- छोटे बच्चों को वैदिक विधि विधान से विद्यारंभ संस्कार द्वारा संस्कारित करने की महती आवश्यकता है यह आयोजन सभी समाजों के लिए निशुल्क रहा। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम सुंदर श्रीवास्तव अमित सक्सेना अमित श्रीवास्तव संजीव कुलश्रेष्ठ श्याम श्रीवास्तव संजय सक्सेना शशिकांत भटनागर सुरेंद्र श्रीवास्तव वर्षा श्रीवास्तव तनय श्रीवास्तव नीरू श्रीवास्तव सक्षम गोरहा रमेश श्रीवास्तव राकेश सक्सेना संगीता सक्सेना उपस्थित रहे।