पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक समेत आरोपी पकड़ा

Jan 23 2026

भितरवार। स्थानीय पुलिस प्रशासन को वाहन चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंद उर्फ धर्मेंद्र पुत्र गंगाराम निवासी गड़ाजर जिला ग्वालियर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में जिलेभर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय मजबूत किया। सक्रिय किए गए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित पुलिस कर्मियों की टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 5 बाइकें बरामद की हैं।
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को  स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कुल पांच बाइक बरामद कीं हैं। बरामद मोटरसाइकिलों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आरोपी इन बाइकों को बेचने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।