कैट के क्रिकेट मैच में खिलाडिय़ों का चयन 24 जनवरी को

Jan 23 2026

ग्वालियर। कैट किंग्स कोर्ट क्रिकेट प्रीमियम लीग में खिलाडिय़ों का चयन 24 जनवरी को माधव मंगल पैलेस जयेन्द्रगंज में किया जायेगा। संयोजक आकाश जैन ने बताया कि 14 एवं 15 मार्च को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में 2 दिवसीय फ्लड लाईट क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए जिन सदस्यों ने आवेदन जमा किये हैं उनमें से लकी ड्रॉ के माध्यम से खिलाडिय़ों का चयन 24 जनवरी को किया जायेगा। सभी सदस्यों एवं खिलाडिय़ों जिन्होंने फॉर्म आवेदन दिये हैं, उनसे निवेदन है कि वे माधव मंगल पैलेस पहुंचकर लकी ड्रॉ में साक्षी बनें।
कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि 2 दिवसीय मैच कैट का एक आकर्षक कार्यक्रम है और इसमें कैट सदस्यों को सपरिवार शामिल होने का अवसर मिलता है और अत्यंत रोचक कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजन गैम भी रखे गये हैं। सभी खिलाड़ी लकी ड्रॉ में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।