डॉ. स्वेच्छा मिश्रा को मिला एआईसीओजी-2026 फेलोशिप सम्मान

Jan 23 2026

ग्वालियर। यशोभूमि नई दिल्ली में 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित 68वें ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (एआईसीओजी 2026) में चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर थाटीपुर डिस्पेंसरी प्रभारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वेच्छा मिश्रा दंडोतिया को फेलोशिप प्रदान की गई।
सम्मेलन की थीम प्रेरणा दें, समावेश करें, नवाचार करें भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार रही। आयोजन में देश-विदेश से आए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने भाग लेकर महिला स्वास्थ्य से जुड़े नवीन शोध और तकनीकों पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन फॉग्सी के तत्वावधान में किया गया। फैकल्टी के रूप में चयनित विशेषज्ञों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर डॉ.स्वेच्छा मिश्रा दंडोतिया ने कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य नई तकनीकों के माध्यम से महिलाओं को बेहतर और सुलभ इलाज प्रदान करना है। 
इस अवसर पर फॉग्सी अध्यक्ष डॉ. भास्कर पाल, आयोजन अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, महासचिव डॉ. सुवर्णा खाडिलकर, वैज्ञानिक समिति अध्यक्ष डॉ. नीरजा भाटला सहित आयोजन सचिव डॉ. के अपर्णा शर्मा और डॉ. माधवी एम गुप्ता सहित ग्वालियर फॉग्सी अध्यक्ष डॉ.रीता मिश्रा व सचिव डॉ.अंजू लता भी मौजूद रहीं।