शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में सरस्वती पूजन एवं ज्ञानोत्सव हुआ
Jan 23 2026
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रथम डिजिटल पुस्तकालय शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञान, विद्या और संस्कृति के संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तकालय स्टाफ, अधिकारियों और यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी ने कहा आज का यह आयोजन केवल एव परंपरा का निर्वाह नहीं, बल्कि शिक्षा, ज्ञान और सृजनात्मकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, यह पुस्तकालय डिजिटल इंडिया और स्कूल शिक्षा की भावना के अनुरूप एक आधुनिक ज्ञान केंद्र है. लेकिन हमारी जड़े भारत की सनातन ज्ञान पंरपरा में गहरे तक व्याप्त है, इसका उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना है कि प्रौद्योगिकी और परपरा परस्पर विरोधी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के पूरक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय ग्रंथपाल ने कहा कि पुस्तकालय का दायित्व केवल सूचना संग्रहण भर नहीं, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक सामंजस्य का केन्द्र बनना भी है, वसंत पंचमी का पर्व हमें विद्या और संस्कृति के अंतर्सबंध की याद दिलाता है।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज अतरौलिया, श्रीमती लक्ष्मी यादव, शिवम शर्मा, अनिल प्रताप सिंह, आकाश पाल, कमल चामडिय़ा सहित पुस्तकालय का समस्त स्टॉफ एवं पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









