बसंत पंचमी पर 51 जोड़ों विधायक डॉ. सतीश एवं महापौर शोभा सिकरवार ने कन्यादान किया
Jan 23 2026
ग्वालियर। बसंत पंचमी पर धूमधाम से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। बसंत पंचमी पर जीवायएसमी से 51 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर जनकपुरी स्थित विवाह मण्डप में पहुंचे। इससे पूर्व सभी जोड़ों ने देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जगह-जगह बारात का जोरदार पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जनकपुरी में 51 वधुओं का जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं महापौर शोभा सिकरवार ने कन्यादान किया। समारोह में 25000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते सुबह से ही कटोराताल के सामने जनकपुरी गार्डन एवं सडक़ पर जबरदस्त भीड़ रही।
बसंत पचंमी के अबुझ मुहूत में विधायक सतीश सिकरवार द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 51 जोड़ों शामिल हुए, प्रत्येक जोड़े के परिवार के सदस्यों को 50-50 भोजन के अलग से कूपन दिए गए थे। सुबह जीवायएमसी मैदान से 51 वरों की एक साथ बारात निकली, बारात के साथ बैण्ड-बाजे एवं ढोल नगाड़े बज रहे थे। बारातियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह शहरवासियों ने स्टेज लगाई थी, जिनसे पुष्पवर्षा कर बारातियों का स्वागत किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह के लिए वर एवं वधु पक्ष को 50-50 सदस्यों के लिए भोजन के कूपन दिए गए थे। इन सभी के भोजन की अंदर व्यवस्था की गई थी, सभी को भोजन के पैकेज उपलब्ध कराए गए।
कारों से हुई कन्याओं की विदाई
वर-वधुओं की विदाई के लिए जन उत्थान न्यास के विधायक सतीश सिकरवार ने 51 कारों की व्यवस्था की थी। इन कारों में वर-वधुओं की विदाई कराई गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित यह उपहार मिले
सामूहिक विवाह समारोह में सभी वर एवं वधु पक्ष को न्यास की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटी दी गई, इसके साथ ही कूलर, फिज, सोने एवं चांदी के जेवर, एलईडी, अलमारी, पलंग, सिंगारदानी, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी-टेबल सेट, प्रेस, पंखा, मिक्सी, गैस-चूल्हा, रजाई-कम्बल-गद्दा-चादर सेट, दूल्हा-दुल्हन के लिये कपड़े, जूता-चप्पल, बर्तन, हेलमेट, सूटकेस, 51 बर्तन सहित गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया।
भोजन कराने लगी अलग से टीम
25 हजार नागरिकों एवं वर-वधु पक्ष के लोगों को भोजन कराने के लिए अलग से युवाओं की टीमें लगाई गई थीं, इस सेवा कार्य में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विवाह समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसमें तकरीबन 12 हजार लोग को विवाह स्थल जनकपुरी में भोजन कराया गया जबकि 13 हजार लोगों को जनकपुरी के बाहर टेबल-कुर्सी लगाकर भोजन कराया गया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









