मंत्री कुशवाह ने दिव्यांगजन खिलाडिय़ों को स्वनिधि से दिये नगद पुरस्कार
Jan 23 2026
ग्वालियर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने राज्य स्तरीय स्पर्श मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वनिधि से पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने एकल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 5-5 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ढाई-ढाई हजार रुपये तथा समूह खेलों में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 2-2 हजार रुपये देने की घोषणा की।
राज्य स्तरीय दिव्यांगजन स्पर्श मेला 2026 के अंतर्गत प्रदेश के जिलों से आए विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओ का गुरुवार को दूसरा दिन था, जिसमें विभिन्न स्पर्धाएं उत्साहपूर्वक हुईं। इस आयोजन में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, अस्थिबाधित एवं बौद्धिक दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांग कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
राज्य स्तरीय स्पर्श मेले में विभिन्न दिव्यांग विद्यालयों और संस्थाओं से आये कलाकारों द्वारा पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान के सभागार में रंगारंग प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों पर समूह नृत्य और नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों ने काफी सराहा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली वायंगणकर, आयुक्त नि:शक्तजन डॉ. अजय खेमरिया, उप सचिव सुश्री अंकिता धाकरे सहित विभागीय अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









