एक शाम राष्ट्र के नाम का सांस्कृतिक आयोजन 24 जनवरी को

Jan 23 2026

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी व संरचना समिति के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व की संध्या पर ग्वालियर की एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक आयोजन 24 जनवरी को शाम 5 बजे से इंदरगंज चौराहे पर किया जाएगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि इस देशभक्त के सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागी को देश भक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति देनी होगी। इसमें प्रतिभागी एकल, युगल, समूह नृत्य की प्रस्तुति मंच से दे सकते हैं। इस देशभक्ति के आयोजन के लिए सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया है।
सांस्कृतिक आयोजन में जो सभी प्रतिभागी को अपने अपने देशभक्ति गीतों की पेनड्राइव साथ में लाना होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया की देशभक्ति के इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग ले भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे।