ग्रामोदय से अभ्युदय एक जनआंदोलन है-दीक्षित
Jan 22 2026
ग्वालियर। ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा विकासखंड मुरार के बेरजा सेक्टर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर सामाजिक चेतना, जनभागीदारी एवं समग्र विकास को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमराईज स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र राणा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच राजेंद्र सिंह परिहार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित ब्लॉक समन्वयक श्रीमती प्रीति वाजपेयी, समाजसेवी के रूप में श्रीमती प्रीति मिश्रा, रेखा माहौर और गुड्डी कुशवाह उपस्थित थी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम ने कहा कि ग्राम का विकास तभी संभव है जब समाज स्वयं आगे आकर जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने नशामुक्ति, शिक्षा और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि समिति पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों से ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य धर्मेन्द्र राणा ने कहा कि ग्राम विकास की नींव शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी से मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सरपंच राजेन्द्र परिहार ने कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है और पंचायत स्तर पर जनसहयोग से विकास कार्यों को गति मिलती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र दीक्षित ने कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय एक जनआंदोलन है, जिसमें शासन के साथ समाज की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने नवांकुर संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव रामदास माहौर ने तथा उपस्थित लोगों का आभार काजल परमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वावलंबन जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा अंत में सभी को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर अभिषेक माहौर, जितेन्द्र जाटव, नवाबसिंह, आदित्य बाथम, बंटी गुर्जर सहित नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के सदस्यगण सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









