जेएएच में आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगें जायज-सुनील शर्मा

Jan 22 2026

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) में पिछले तीन दिनों से आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण अस्पताल परिसर में अव्यवस्था का माहौल है और मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से वेतन, समय पर भुगतान और कार्यस्थल से जुड़ी अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और अस्पताल प्रशासन उनकी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके विरोध में उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है।
गुरुवार को आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा धरनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अस्पताल की सुरक्षा और सफाई का जिम्मा संभालने वाले कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है।
सुनील शर्मा ने सरकार और प्रशासन की उदासीनता को अस्वीकार्य बताया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीधे चर्चा की और कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की मांग की। उन्होंने दोहराया कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह से जायज हैं क्योंकि समय पर वेतन और भुगतान के बिना जीवन यापन करना कठिन है।