दिव्यांग बच्चों की देखरेख ईश्वर की पूजा के समान:गिरजा गर्ग

Jan 22 2026

ग्वालियर। ईश्वर की पूजा करने के कई तरीके है भगवान को हम किस प्रकार प्रसन्न कर सकते बस इसी प्रयास में लगे रहते है। लेकिन अगर हमारे द्वारा दीन दुखियों की सेवा की जाए वही ईश्वर की सच्ची सेवा है। यह वक्तव्य भाजपा की वरिष्ठ नेत्री गिरजा गर्ग ने कृष्णालय दिव्यांग केयर स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण के दौरान कहीं।
भाजपा नेत्री गिरजा गर्ग ने गुरुवार को कृष्णालय दिव्यांग चाइल्ड केयर स्कूल में उपस्थित बच्चों के बीच अपना दिन बिताया और उन्हें पहनने के लिए मौजे कैप और खाद्य सामग्री भी बांटी। इस अवसर पर बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए। इस मौके पर हेमा राव महिला आयाम (संघ) संस्था संचालक नम्रता सक्सैना, श्वेता सक्सैना जितेंद्र सिंह सहित अन्य जन मौजूद रहे।