ट्रक डिवाइडर पर चढक़र पोल से टकराया, चालक स्टेयरिंग में फंसा

Jan 22 2026

ग्वालियर। मुरार बारादरी चौराहे पर गत देर रात सडक़ हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचआर 3553 डिवाइडर पर चढ़ते हुए सडक़ किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे खंभा झुक गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक स्टेयरिंग के बीच फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि करंट नहीं फैला, जिससे चालक की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक के कैबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट आंखों पर पडऩे के कारण उसे सडक़ ठीक से दिखाई नहीं दी और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। चालक सात नंबर क्षेत्र से होते हुए सिरोल की ओर माल की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक डिवाइडर पर चढक़र बिजली के पोल से टकरा गया है और चालक उसमें फंसा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मदद से गैस कटर द्वारा चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।