अपनत्व काव्य गोष्ठी सम्पन्न

Jan 22 2026

ग्वालियर। शहर में साहित्यिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से कवि एवं चिकित्सक युगल डॉ.मनोज चोपड़ा एवं डॉ.भावना चोपड़ा द्वारा स्थापित अपनत्व लिटरेचर क्लब के तत्वावधान में अपनत्व काव्य-गोष्ठी" का आयोजन सिल्वर एस्टेट में किया गया, जिसमें नगर के कवि और कवयित्रियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का संयोजन कवि एवं चिकित्सक युगल ने किया और संचालन अरविंद सिंह जादौन स्पष्ट ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री गिरिजा कुलश्रेष्ठ द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस मौके पर शहर के कवि एवं कवयित्री उपस्थित रहे।
काव्य गोष्ठी में डॉ. अर्चना कंसल, सीता चौहान, अतुल त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह राजावत, रश्मि राठौर झील, धीरेन्द्र गहलोत धीर, केके पांडेय, राज किशोर वाजपेयी अभय, डॉ. रमेश त्रिपाठी, अरविंद जादौन स्पष्ट, डॉ. ज्योति उपाध्याय, डॉ. उर्मिला त्रिपाठी उर्मि, डॉ. भावना चोपड़ा आरोही, डॉ. मनोज चोपड़ा साहिल और आलोक शर्मा ने अपनी उत्कृष्ट, संवेदनशील एवं मौलिक रचनाओं की प्रस्तुति दी, जिनमें प्रेम, संवेदना, नववर्ष और उत्साह की गूंज स्पष्ट रूप से सुनाई दी।
कार्यक्रम के अंत में डॉ.भावना चोपड़ा आरोही ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को हिन्दी-साहित्य के प्रति जागरूक करने का अनुरोध किया।