हल्दी एवं मेंहदी की रश्म में महिलाएं हुई शामिल

Jan 21 2026

ग्वालियर। भगवान अचलेश्वर महादेव के आर्शीवाद से बंसत पंचमी 23 जनवरी को 51 कन्या जोडों का सर्वजातिय नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह का आयोजन जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में जनकपुरी कटोराताल के सामने मैदान पर किया जा रहा है। विवाह समारोह के क्रम में बुधवार को विवाह स्थल पर हल्दी एवं मेंहदी की रश्म में महिलाओं ने झूमकर नृत्य किया।
शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार द्वारा कराए जा रहे 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह एवं निकाह को लेकर वर-वधु पक्ष के साथ नाते-रिश्तेदारों में उत्साह व जश्न का माहौल है। विवाह स्थल पर वधु पक्ष की महिलाएं आज बड़ी संख्या में पहुँची और हल्दी व मेंहदी की रश्म में शामिल हुईं।
‘‘मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना, लेने तुझे ओ गौरी, आएंगे तेरे सजना’’ ‘‘मेहंदी है रचने वाली, हाथों में गहरी लाली, कहें सखियां अब कलियां हाथों में खिलने वाली हैं, तेरे मन को जीवन की नईं खुशियां मिलने वाली हैं’’। इन गीतों पर महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार के साथ महिलाओं एवं कन्याओं ने झूमकर नृत्य किया।
महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार ने साथी महिलाओं के साथ कन्याओं को हल्दी व मेंहदी लगाई। इससे पहले भगवान श्री गणेश जी का पूजन किया तथा तुलसी एवं माता पूजन भी किया गया। इस दौरान ‘‘हल्दी लगाओ रे तेल चढ़ाओ रे, बन्नी का गौरा बदन महकाओ रे’’ के गीत गाए गए।
इस मौके पर सर्वजातिय कन्या विवाह एवं विवाह समारोह के सूत्रधार न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने विवाह स्थल पर मौजूद कन्याओं के चरण वंदन करते हुए कहा कि आपका भाई आपके साथ हर वक्त खड़ा नजर आएगा। यह विवाह समारोह ईश्वर की इच्छा से हो रहा है। हमारी टीम पूरी उत्साह व लग्न के साथ कार्य कर रही है।
हल्दी-मेंहदी की रश्म में बबीता डाबर, सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, मीनू परिहार, सुनीता तोमर, प्रेमलता जैन, लक्ष्मी गुर्जर, गायत्री मण्डेलिया, डॉ. संध्या कुशवाह, रेखा जाटव, मीनू परिहार, रेनू चौहान, कीर्ति सिंहल पाठक, आशा गौर, ममता कटारे आदि सैकड़ो महिलायें कार्यक्रम शामिल हुई।