कॉलेज चलो अभियान में विद्यार्थियों को दी पाठ्यक्रमों की जानकारी

Jan 21 2026

ग्वालियर। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय चीनौर में एमएलबी महाविद्यालय के शिक्षक पहुंचे। संयोजक डॉ. जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं डॉ. दीपक शर्मा ने महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया एवं महाविद्यालय के प्रतिष्ठित विभूतियों से भी परिचित कराया गया।
जिनमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन, प्रख्यात उर्दू शायर जानिसार अख्तर, हॉकी खिलाड़ी ध्यानचन्द्र तथा कार्टूनिस्ट प्राण उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन, सामान्य एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम और नवीन पाठ्यक्रमों जैसे कृषि में बीएससी, लॉजिस्टिक में सर्टिफिकेट कोर्स बीकॉम इन बैंकिंग, फाइनेंसियल एंड इंश्योरेंस सर्विसेज, चित्रकला विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, अन्तराष्ट्रीय सम्बन्ध, मनोविज्ञान, संस्कृत, वाणिज्य, प्रबंध और पुस्तकालय विज्ञान के पाठ्यक्रम और एमएलबी महाविद्यालय में उपलब्ध समस्त पाठ्यक्रमों और महाविद्यालय के अधोसरंचना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।