समूह नृत्य की दी मनोहारी प्रस्तुति

Jan 21 2026

ग्वालियर व्यापार मेले के कला रंगमंच पर एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढक़र गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में नृत्यांगना नेहा शर्मा और आशी त्रिपाठी रहे।
समूह नृत्य के जूनियर वर्ग में प्रथम शिव अल्टीमेटम डांस ग्रुप, द्वितीय शिखा साइन, तृतीय श्री सिद्धि विनायक विद्या पीठ गोहद एवं सीनियर वर्ग में प्रथम सेंट जोसेफ, द्वितीय डीपीएस वल्र्ड स्कूल और तृतीय पुरस्कार शिखा साइन केएस मेमोरियल को मिला।