नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 को, धूम-धाम से निकलेगी 51 दूल्हों के साथ बारात
Jan 20 2026
ग्वालियर। जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर चतुर्थ सर्वजातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह से पहले 21 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर हल्दी-मेंहदी की रश्म होगी, तथा 22 जनवरी को महिला संगीत होगा और 23 जनवरी को 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। सभी कार्यक्रम ‘जनकपुरी मैदान’ रविशंकर हॉस्टल के पास कटोराताल के सामने मैदान पर होंगे। यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी।
जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित सर्वजातीय नि:शुल्क कन्या विवाह समारोह के तहत 23 जनवरी को वर पक्ष प्रात: 8 बजे जीवायएमसी क्लब परिसर पहुॅचेंगे। इसके बाद अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ 51 दूल्हों की बारात धूम-धाम से शुरू होगी। बारात अचलेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर विवाह स्थल जनकपुरी पहुॅचेंगी, जहां द्वार पर न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार सहित आयोजन समिति के सभी साथी स्वागत करेंगे।
विधायक डॉ. सिकरवार ने जानकारी देते हुये बताया किया 51 जोड़ों का सर्वजातिय नि:शुल्क विवाह आयोजन में वर-वधु को गृहस्थी का सभी सामान दिया जायेगा एवं इसके साथ ही दो नवदम्पत्ति जोड़े को लक्की ड्रॉ के आधार पर बाइक भी दी जाएगीं तथा उपहार में 51 बर्तन, कपड़े आदि भी दिए जाएंगे।
विवाह समारोह के लिये दोनों परिवार को 50-50 सदस्यों के लिये भोजन के कूपन दिये जायेंगे। न्यास द्वारा कन्याओं की विदाई के लिये 51 कारों की व्यवस्था की गई है, जो वर-वधु को उनके घर तक छोडनें जायेगी। इस विवाह सम्मेलन में संत, महात्मा वर बधु को आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई विधायक ओर पूर्व मंत्री शामिल होंगे ।
विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि न्यास का गरीब बेटियों का विवाह करने का जो संकल्प है, उसे हम सब मिलकर पूरा कर रहे हैं। आयोजन को पूरा पारिवारिक माहौल देगें। ताकि उन्हें लगे कि विवाह हमारे परिवार में ही हो रहा हैं। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। सामूहिक कन्या विवाह समारोह एक बड़ा आयोजन है और कन्यादान से बढक़र कोई दान नहीं होता है। हम सब मिलकर इस आयोजन को भव्य रूप से पूर्ण करेंगे।
यह उपहार दिये जायेंगे:- कूलर, फ्रिज, सोने एवं चांदी के जेवर, एलईडी, अलमारी, पलंग, सिंगारदानी, कुर्सी-टेबल सेट, प्रेस, पंखा, मिक्सी, गैस-चूल्हा, रजाई-कम्बल-गद्दा-चादर सेट, दुल्हा-दुल्हन के लिये कपडे, जूता-चप्पल, बर्तन, हेलमेट, सूटकेश, 51 बर्तन सहित गृहस्थी का सभी सामान दिया जायेगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









