पाइप लाइन भी फूटी निकली,अध्यक्ष और पार्षद ने खड़े होकर दुरुस्त कराई
Jan 19 2026
भितरवार। पिछले कुछ दिनों से वार्ड 2 पटवारी कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है। नल से घरों तक पानी न पहुंचने पर लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों की यह समस्या देख नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षद ने बीते रोज मेन पाइप लाइन में बाल लगाया था। उसके बाद भी पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने पेयजल प्रभारी और पेयजल कर्मियों को मैन पाइप लाइन चेक करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर कर्मचारियों को एक जगह पाइप लाइन फूटी मिली। जिसे नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल और पार्षद गजब सिंह रावत ने खड़े होकर दुरुस्त कराया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों नगर के वार्ड 2 पटवारी कॉलोनी के कुछ रहवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। निकाय द्वारा लगाए गए नलों से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसी स्थिति में लोग पेयजल के लिए इधर उधर भटककर हेडपंप से पानी लाने के मजबूर हैं। सर्दी के मौसम में पेयजल संकट का सामना कर रहे कॉलोनी के रहवासियों ने स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों से पानी न मिलने की शिकायत की। जिस पर बीते रोज सुबह 8 बजे नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल और पार्षद गजब सिंह रावत पटवारी कॉलोनी पहुंचे। और रहवासियों को समस्या निराकरण का आश्वासन दिया।
इसके बाद अध्यक्ष और पार्षद ने पेयजल कर्मियों से मेन पाइप लाइन में एक बाल लगवाया। इसके बाद भी पेयजल सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने वार्ड की पूरी पाइप लाइन चेक करवाई। पेयजल कर्मियों को पटवारी कॉलोनी के पास मैन रोड़ पर पाइप लाइन फूटी मिली। जिसे दुरुस्त कराने के लिए सोमवार को सुबह 8 बजे नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल और पार्षद गजब सिंह रावत निकाय कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। और उन्होंने जेसीबी मशीन और कर्मचारियों से खुदाई करवाकर फूटी पाइप लाइन को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया। पेयजल प्रभारी जगदीश यादव की देख रेख में दिनभर चले कार्य में पाइप लाइन दुरुस्त हुई।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









