भाजपा नेता के बेटे से लूट का झूठा निकला मामला

Jan 19 2026

ग्वालियर। भाजपा जिला मंत्री और कारोबारी दारा सिंह सेंगर के बेटे से ढाई लाख रुपए की लूट का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश हो गया। सोमवार को भाजपा जिला मंत्री के बेटे से ढाई लाख रुपए की लूट ने शहर में हडक़ंप मचा दिया था। पुलिस जांच में यह मामला पूरी तरह फर्जी निकला। हजीरा थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवक की साजिश उजागर की है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णदीप सिंह ने कॉलेज की फीस भरने के लिए मिले 70 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। इसके बाद सोमवार को पिता ने उसे 2.50 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। जिससे उसने फीस भरने का प्लान बनाया और लूट की झूठी कहानी पुलिस को बता दी। कृष्णा सेंगर अमेटी कॉलेज में बीकॉम का छात्र है और वर्तमान में पांचवें सेमेस्टर में पढ़ रहा है।
भाजपा जिला मंत्री दारा सिंह सेंगर की हजीरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में सोयाबीन की फैक्ट्री है। उनका 20 वर्षीय बेटा कृष्णदीप सिंह सोमवार दोपहर बिरला नगर स्थित यूको बैंक में रुपए जमा करने पहुंचा। बैंक में रुपए जमा करने के लिए वह पास की गली में बाउचर भरने गया था। उसने बताया कि इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मारी और उससे ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। युवक ने बदमाशों का पीछा करने का दावा किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले। हालांकि, पुलिस को युवक से पूछताछ में घटना को लेकर शुरुआत से ही संदेह था।
 हजीरा थाना पुलिस की जांच में लूट की यह पूरी कहानी झूठी थी। पूछताछ में युवक ने बताया कि पिता ने कॉलेज फीस के लिए पहले 70 हजार रुपए दिए थे, जिन्हें वह खर्च कर चुका था। इसके बाद बैंक में जमा कराने के लिए उसे ढाई लाख रुपए दिए गए थे। फीस के दबाव में उसने झूठी लूट की योजना बनाई।
युवक ने बताया कि कथित लूट की रकम उसने अपने एक दोस्त को रखने के लिए दे दी थी। दोस्त को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पैसों को लेकर झूठी लूट की कहानी रची जा रही है। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर उसके दोस्त से ढाई लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। फर्जी लूट का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कृष्णा सेंगर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।