श्री रामभक्त मंडल ने 1214 किलो हरे चारे की सेवा की

Jan 19 2026

ग्वालियर। श्री रामभक्त मंडल ग्वालियर ने मौनी अमावस्या पर गौ माता को 12 कुंटल 14 किलो हरे चारे का भोग लगाया एवं निराश्रित जनों को मंगौड़े एवं गजक का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि श्री रामभक्त मंडल ग्वालियर लगभग विगत 6 वर्षों से अपने गौ सेवकों के सहयोग द्वारा गौ भोग (हरे चारे) की सेवा करता आ रहा है। इसी क्रम में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर 1214 किलो हरे चारे की गौभोग की सेवा की गई साथ ही मानव सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत केंसर हॉस्पिटल परिसर में निराश्रित, निर्धन जनों को मंगौड़े एवं गजक का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नंदकिशोर गोयल, अरविंद मित्तल, नरेंद्र शर्मा, विशाल गुप्ता, प्रेमकिशोर गोयल, लेखराज प्रेमानी इत्यादि मौजूद रहे।