बाल महोत्सव: रंगोली, मेहंदी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न

Jan 19 2026

ग्वालियर। श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवम् एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल महोत्सव में 19 जनवरी को मेला कला रंगमंच पर बच्चों के लिए रंगोली सजाओं और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता एवम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवध धाकरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवध धाकरे ने बच्चों से कहा कि बच्चों के अंदर टेलेंट बहुत है, बस उसे निखारने की जरूरत है। आज की इस रंगोली सजाओं, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कऱीब 150 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन में निर्णायक मंडल में रंजना राजपूत, बबीता जैन उपस्थित थीं।
इस मौके पर  डॉ शिखा क_ल ने बताया की इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैडल एवम् प्रमाण पत्र मौके पर ही वितरित किये गये।