गहोई दिवस पर चल समारोह व समाज बंधुओ का सम्मान 18 जनवरी को

Jan 16 2026

ग्वालियर। गहोई वैश्य समाज द्वारा गहोई दिवस के उपलक्ष में 18 जनवरी को शोभा यात्रा एवं चल समारोह निकाला जाएगा। यह चल समारोह सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सनातन धर्म मंदिर अचलेश्वर रोड पर समाप्त होगा। शोभायात्रा व चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा 
उक्त जानकारी अशोक कस्तवार, दिलीप तपा,महेश नीखरा, ओम प्रकाश सेठ ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा विशेष अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, श्याम बिहारी गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया एवं विधायक सतीश सिंह सिकरवार तथा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल होंगे।
उन्होंने बताया इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कर्ष कार्यों को लेकर समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम 18 जनवरी को रंग महल गार्डन में आयोजित किए जाएंगे।