शिविर में जेयू कुलपति ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Jan 16 2026

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र और वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययनशाला के तत्वावधान में सिटी सेंटर स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन में शुक्रवार को नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. राजुकमार आचार्य ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया।
शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अर्गल, आयुर्वेदाचार्य डॉ. केके गुप्ता, होम्योपैथी डॉ. दीपमाला, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अल्का चौहान ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में हड्डियों की कमजोरी के लिए बीएमडी, डायबिटीज सहित अन्य जांचें भी नि:शुल्क की गई।