परिषद की बैठक में अव्यवस्थाओं को लेकर हुआ हंगामा

Jan 16 2026

ग्वालियर। नगर निगम परिषद द्वारा शहर की समस्याओं को लेकर दिए गए निर्णयों का पालन नहीं होने से पार्षद नाराज हैं। इसके चलते परिषद में अधिकारियों को परिषद में घेरा गया। अभियाचित बैठक में पदेन व्यवस्था को लेकर पहले भी परिषद में अधिकारियों को घेरा गया था, इसके बाद अब पानी एवं सीवर पर परिषद द्वारा पूर्व में किये गये ठहरावों के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं निर्णय विषय पर परिषद में हंगामा रहा।
क्योंकि हर बार परिषद में पार्षद गंदा पानी एवं सीवर की समस्याओं को उठाते हैं, परिषद से उन पर सभापति मनोज तोमर निर्णय भी देते हैं, लेकिन इसके बाद मैदान में अमल होता नहीं है, इसके चलते अब घेरा। इंदौर में गंदे पानी से हुई 23 मौतों के बाद ग्वालियर नगर निगम भी अलर्ट मोड पर है, लेकिन इसके बाद भी शहर में गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे में अब परिषद में नगर निगम के पार्षद अधिकारियों को गंदे पानी की समस्या को लेकर घेरने की बनाई गई जिसके चलते परिषद में हंगामा हुआ।
भाजपा पार्षदों के साथ कांग्ग्रेस के पार्षद भी सीवर एवं गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में भाजपा पार्षदों का कांग्रेस के पार्षद भी साथ दे सकते हैं। जबकि सभापति द्वारा दिए गए गंदे पानी एवं सीवर समस्या को लेकर निर्णयों का पालन नहीं होने से अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ निर्णय दिए जाने पर मंथन हो चुका है।
पार्षदों ने परिषद में अधिकारियों को अधिकारियों द्वारा परिषद् के ठहरावों का पालन नहीं करने को लेकर पूर्व में पार्षदों द्वारा आरोप लगाए जा चुके हैं, लेकिन इंदौर में हुई मौतों के कारण इस बार गंदे पानी एवं सीवर की समस्या को लेकर परिषद में पार्षद हमलावर रहें।