बच्चों ने चित्रांकन से यातायात, जल बचाओ, स्वच्छ भारत का संदेश दिया

Jan 16 2026

ग्वालियर। श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण व एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बाल महोत्सव 2026 का आयोजन मेला प्राधिकरण के कला रंगमंच पर आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया की आयोजन 16 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन आयोजित किये जा रहें हैं।
आयोजन के शुभारंभ पर 16 जनवरी को बच्चों के लिए तीन आयु वर्ग में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रांकन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अजीत सिंह चौहान डीएसपी यातायात, संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल, अभिषेक रधुवंशी थाना प्रभारी यातायात, दिनेश जैन, अवध धाकरे, राम कुमार गोयल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के संजय क_ल ने किया।
इस अवसर पर अतिथि अजीत सिंह चौहान ने कहा कि आज यहां विभिन्न विषयों पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है यह प्रतियोगिता एक संदेश देने का काम करेगी। चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने जल बचाओ का संदेश व स्वच्छ भारत का संदेश अपनी पेंटिंग से दिया।
यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रधुवंशी ने बच्चों को अपने माता-पिता को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात के नियमों का पालन कराने की शपथ भी दिलाई गई। 
 चित्रांकन प्रतियोगिता में कऱीब 550 बच्चों ने भाग लिया। डॉ शिखा क_ल ने बताया की इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैडल और प्रमाण पत्र मौके पर ही वितरित किये गये।
इस अवसर पर प्रिया गुप्ता, बवीता जैन, धीरज गोयल, अशोक जैन, राजेश त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के नाम वर्ग ए में प्रथम जेसिका चौहान, द्वितीय वंशिका जैन, तृतीय रिया वर्मा, सांत्वना पुरस्कार: आसबी यादव, कुशल बोहरे, माजअहमद खान, ट्विंकल राठौर, अंशिका सेंगर, शुभान्शी चौधरी, मयंक, ऋषिता भदौरिया, सोनाक्षी आदि।
वर्ग बी में प्रथम एकता विमल द्वितीया नंदिनी गुर्जर तृतीया वांछा जैन सांत्वना शौर्य प्रताप अथर्व राठौर धैर्य कुरेचीया लक्ष्मी तोमर रवि साक्य विवस्वान मिश्रा नैंसी पटेल तनिष्का शर्मा अंशिका गुप्ता मरीन खान समृद्धि श्रीमाली जान्हवी कौशल मोहित निर्मल युक्ति ददोरिया वन्या गुप्ता
वर्ग सी में प्रथम नंदिनी शर्मा, द्वितीय दीपक सविता, तृतीय अमृता धाकड़, सांत्वना कंचन तोमर, भरत तोमर, लक्ष्मी शर्मा, अंकिता प्रजापति, खुशी मंगल, नवीन वर्मा, कृष्णा प्रजापति, स्नेहा शुक्ला, साक्षी नरवरिया, दिव्या भंडारी।
 चित्रकला प्रतियोगिता में वेंडी स्कूल जूनियर, सिद्धि विनायक स्कूल गोहद, सिल्वर माउंटेन, ऋषि गालव दीनदयाल नगर, श्रीवेंकटेश स्कूल दीनदयाल नगर, एयरफोर्स नंबर 1 महाराजपुरा, सेंट टेरेसा स्कूल, सरस्वती कन्या विद्यालय, दून पब्लिक स्कूल, बेबी ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल, राम श्री किड्स आदि स्कूलों मिसहिल स्कूल ने आज की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। 
आज डांस प्रतियोगिता
17 जनवरी को स्थानीय मेला कला मंच पर बच्चों का डांस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी इसमें बच्चे वैस्टर्न कैटेगरी में डांस की प्रस्तुति दे सकते हैं इस आयोजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आन स्पाट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।