ग्वालियर के विकास का मास्टर प्लान बने: कैट
Jan 15 2026
ग्वालियर। नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर टी.प्रतीक राव ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा में व्यापारियों से चर्चा की और उनके महत्वपूर्ण सुझाव मांगे। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने म्यूजिक सिटी ग्वालियर में कैट और नगर निगम द्वारा जल बिहार में एक संगीत का कार्यक्रम करने का सुझाव दिया जिस पर निगमायुक्त निर्णय करेंगे।
प्रतीक राव ने स्कूलिंग की शिक्षा ग्वालियर में प्राप्त की उसका स्मरण करते हुये कहा कि मैं ग्वालियर में रहकर पढा हंू और मुझे यह अवसर मिला है कि मैं ग्वालियर के लिये कुछ कर सकंू। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि निगमायुक्त संघप्रिय एवं मेरे आफिस में सदैव आपका स्वागत है। ग्वालियर की किसी भी समस्या के लिये आप मुझे मेसेज भेज सकते हैं, मैं सदैव फोन पर भी आपको उपलध हंू।
व्यापारियों ने सुझाव देते हुये कहा कि ग्वालियर किले पर अगर रोपवे नही लग पा रहा है तो हम गुरूद्वारे के सामने से आधुनिक लिफ्ट लगाकर किले पर आगमन शुरू कर सकते हैं इससे पर्यटन बढेगा। महामंत्री विवेक जैन ने सुझाव दिया कि जैन मूर्तियों पर गंदा पानी आ रहा है उसे रोका जाये। संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी ने कहा कि स्वच्छता एम्बेसडर बार्ड और कालोनी वाइज बनाये जायें तो स्वच्छता अधिक रह सकेगी। जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने चिटनिस की गोठ में किये जा रहे अतिक्रमण के संबंध में और मुरार में जो जाम होता है उससे निजात दिलाये जाने का आग्रह किया। कैट के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में चाय पर चर्चा आई कॉम मीडिया सेंटर पडाव पर आयोजित की।
निगम के एडीशनल कमिश्नर टी.प्रतीक राव ने कहा कि हम सडकों को, ड्रेनेज पहले बन जाये उसके बाद ही बनायेंगे और उसके बाद शहर में ऐसा एक मास्टर प्लान बनायेंगे जिससे चरणबद्ध तरीके से ग्वालियर का विकास हो सके।
कार्यक्रम मे सचिन राजपूत, डॉ.सौरभ खण्डेलवाल, डॉ. केशव पाण्डे, दीपक तोमर, कविता जैन, सीए निधि अग्रवाल, सीए विवेक जैन, अजय चौपडा, तालिब खान, राहुल अग्रवाल, मनोज चौरसिया, पंकज मित्तल, मोहित जैन, प्रतीक अग्रवाल, गोपाल कृष्ण सूरी, राजीव जैन, प्रमोद गुप्ता, जेसी गोयल, राकेश बाबू शर्मा, प्रशांत आलोरिया, रवि नागपाल, रौनक जैन, जय संचेती, हर्ष खण्डेलवाल, गोपाल जयसवाल, संजय जैन, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









