कितना भी बड़ा भू माफिया हो काली माता प्रांगण पर अतिक्रमण नहीं होने देगें

Jan 15 2026

भितरवार। काली माता मंदिर प्रांगण अमूल्य है। इसे बहुत मुश्किलों का सामना कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। अगर फिर से किसी भू माफिया ने इस जगह को हथियाने नजर जमा लीं है। तो वे अपनी नजरें हटा लें। उनका ऐसा मंसूबा कामयाब नहीं होने देगें। ईट से ईट बजा देगें कितना भी बड़ा भू माफिया हो काली माता मंदिर प्रांगण पर अतिक्रमण नहीं होने देगें। यह बात पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और कुछ भाजपा नेताओं कही है।
उल्लेखनी है कि नगर के बीचों बीच वार्ड क्रमण 7 तहसील रोड़ पर काली माता मंदिर के सामने की बेशकीमती भूमि तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश मघैया ने अतिक्रमण से मुक्त कराई थी। लगभग 12 साल बाद फिर से कुछ भू माफियाओं की नजर इस भूमि पर पड़ गई है। जिसे हथियाने की कोशिश की जानकारी मिलने पर नगर के लोगों में काफी आक्रोश है।
निकाय से जुड़े सूत्रों सेआई जानकारी के अनुसार काली माता प्रांगण पर कुछ जगह निकाय के माध्यम के से टीन डालने की तैयारी कर ली गई है। ऐसी जानकारी मिलने पर गुरूबार को दोपहर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया, राजेंद्र दिघर्रा, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी कुछ लोगों के साथ काली माता मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति काली माता मंदिर प्रांगण पर कब्जा करना चाहता है। हम उसकी कड़ी निन्दा करते हैं। इस अमूल्य जगह को बड़ी कठिन परिस्थिति में अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। अतिक्रमण से मुक्त होने के बाद इस प्रांगण पर हर वर्ष श्रीरामलीला का मंचन होता है। और काली माता को विराजमान हर उनकी झांकी लगाई जाती है। साथ ही इस ग्राउंड पर राजनैतिक,धार्मिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं होती हैं। नगर वासियों के लिए यह जगह अमूल्य है। इस पर हम अतिक्रमण नहीं होने देगें।