यूथ हॉस्टल ने उड़ाई पतंग, पतंगों से आसमान हुआ रंगीन

Jan 15 2026

ग्वालियर। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों ने मकर संक्रांति के पर्व पर छत्री मैदान मिनी स्टेडियम में देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए पतंग उत्सव का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य प्रकृति सूर्य उपासना व धार्मिक व सामाजिक सरोकार को बनाये रखना था, इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रमेश अग्रवाल एवं अध्यक्ष विजय गर्ग ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।
संस्था सचिव रामनारायण मिश्रा ने बताया कि संस्था के लगभग 60 सदस्यों ने जिसमें महिलाएं और बच्चे ने चरखी और पतंग के साथ अपने पुराने दिनों की याद ताजा की। आसमान में उड़ती हुई रंगीन पतंगो और हाथ में चरखी का दृश्य अद्भुत था। सदस्यों ने पतंग उड़ाते हुए पैच लडाऐ और एक दूसरे की पतंग काटी।
कार्यक्रम में उमाशंकर सोनी, शैलेंद्र माहौर, गौरव सिंघल, सुनील राय, आयुष मिश्रा, पीएन मिश्रा, डॉ जितेंद्र जैन, कैलाश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती रंजना जैन, श्रीमती दीप्ति सगरिया, हर्षिका खैमरिया, दुर्गेश चौरासिया, देवेन्द्र बांदिल, सुरेन्द्र शर्मा, दुर्गेश शर्मा, मोहित जाट, गुड्डू वारसी, लोकेश वैश्य, शैलेंद्र यादव, विनोद गोयल, रवि गौड़, संजय शांडिल्य, प्रमोद गुप्ता, पदम सिंह सेंगर, उदय गर्ग, राजकुमार माहोर, डॉ नरेश देव, सपन खेमरिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।