कलेक्टर और निगमायुक्त ने जल सुनवाई शिकायतों का मौके पर किया निरीक्षण

Jan 15 2026

ग्वालियर। कलेक्टर रुचिका चौहान और निगमायुक्त  संघ प्रिय ने जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। कलेक्टर और निगमायुक्त ने मैदानी अमले के साथ यह दौरा किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निराकरण तत्परता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही, शिकायतकर्ताओं को भी किए गए कार्यों की जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को पूरे प्रदेश की तरह ग्वालियर जिले में भी जल सुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर नागरिकों की जल वितरण संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर रुचिका चौहान और निगमायुक्त संघ प्रिय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नई सडक़ स्थित त्रिवेदी नर्सिंग होम के पास और ढोली बुआ पुल पर दो समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन किया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जल सुनवाई के तहत प्राप्त पाँच शिकायतों में से तीन का निराकरण हो चुका है, जबकि दो शिकायतों पर नगर निगम अमले द्वारा कार्य जारी है।
भ्रमण के दौरान, कलेक्टर ने बिना अनुमति सडक़ खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न केबल ऑपरेटरों और अन्य कार्यों के लिए बिना अनुमति सडक़ खोदने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। इसके अतिरिक्त, ढोली बुआ पुल पर निर्माणाधीन दुकानों का सामान सडक़ पर रखने और बिना ग्रीन नेट के निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने बताया कि जल सुनवाई के दौरान आपटे की पायगा में नलकूप बंद होने की शिकायत पर नलकूप मोटर के संधारण का कार्य किया गया है। ढोली बुआ का पुल रतनदास डेयरी के सामने पानी की लाइन में लीकेज के संबंध में संबंधित एजेंसी द्वारा लाइन का लीकेज ठीक कर दिया गया है। इसी प्रकार कर्प अपार्टमेंट में सीवर एवं पानी की शिकायत का निराकरण एजेंसी द्वारा कर दिया गया है।