व्यापार मेले में बाल महोत्सव 16 जनवरी से

Jan 15 2026

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण और एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संयुक्त प्रयास से 16 से 28 जनवरी तक बाल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि सभी आयोजन मेला प्राधिकरण के कला रंगमंच पर होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए जाएंगे।
महोत्सव में 16 जनवरी को चित्रांकन प्रतियोगिता होगी, जिसमें बच्चों को तीन आयु वर्गों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 17 जनवरी को एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें पश्चिमी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 19 जनवरी को रंगोली सजाओ, फैंसी ड्रेस, मेहंदी रचाओ और चेयर रेस, 20 को समूह नृत्य प्रतियोगिता, 21 को बैंड, दिव्य घोष व स्टेज बैंड प्रतियोगिता, 22 को एकल और युगल नृत्य प्रतियोगिता, 23 को क्लासिकल और सेमी-क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता व 24 को जाएगा।