हेलमेट लगाने वालों को पेन व बिना हेलमेट वालों को खिलाई गजक

Jan 15 2026

ग्वालियर। यातायात पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए उन लोगों को गजक खिलाई जो बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे थे। साथ ही उन वाहन चालकों को उपहार में पेन दिया जो हेलमट लगाकर वाहन चला रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने वालों को इन्दरगंज चौराहे पर पेन उपहार में दिए गए। जो दो पहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाए थे, उनको रोककर गजक खिलाई और कहा कि आप सुरक्षित घर पहुंचें। हालांकि इस दौरान कई वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस के सामने शर्मिंदा हुए और उन्होंने पुलिस को आश्वासन दिया कि अब जब भी वह वाहन चलाएंगे अवश्य ही हेलमेट लगाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान यातयाता डीएसपी अजीत सिंह चौहान और झांसी रोड थाना यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।