मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिंधिया से मिलकर रोड टैक्स में छूट पर सौंपा धन्यवाद

Jan 15 2026

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने राज्य शासन द्वारा मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स (रोड टैक्स) में 50 फीसदी छूट दिए जाने के निर्णय पर सिंधिया को धन्यवाद पत्र भेंट किया। व्यापारियों का कहना था कि सिंधिया के प्रयासों और संवेदनशीलता के कारण ही यह निर्णय संभव हो सका है।
इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने मेले की ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले की गरिमा और परंपराओं को समृद्ध करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि छोटे, मझौले और बड़े सभी श्रेणी के व्यापारियों को निर्विघ्न व्यापार के लिए आवश्यक संसाधन और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
सिंधिया ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में टैक्स छूट मिलने पर व्यापारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस बार मेले में बड़े स्तर पर कारोबार होगा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले सैलानी अपनी पसंद की खरीदारी कर सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि वे मेले को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। व्यापारियों ने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई।
मुलाकात के दौरान मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुद्गल, अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, जगदीश उपाध्याय और अनुज गुर्जर सहित ऑटोमोबाइल सेक्टर के हरिकांत समाधिया, सुरेश हिरयानी व बालकृष्ण अग्रवाल मौजूद रहे।