स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के आगमन पर भव्य स्वागत

Jan 08 2026

ग्वालियर। कु.खुशबू निषाद मार्शल आर्ट एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता का ग्वालियर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम अनेको जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखे गए। इसी क्रम में निषाद राज उद्द्यान सूबे की गोट वार्ड क्रमांक 35 में भव्य स्वागत समारोह रखा गया। 
खुशबू निषाद ने लेविनान में हुए मार्शल आर्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता कु.खुशबू निषाद का स्वागत समाज बन्धुओं व सभी संगठनों एवं पार्षद गणों द्वारा किया गया।
स्वागत करने वालों में केशव माझी प्रदेश अध्यन माझी समाज, चांदनी जंगवहादुर सिंह चौहान पार्षद वार्ड 35, अतुलवादम राहुल माझी, एडवोकेट गोविन्द सिंह, सत्यम वाथम, शुभम बाथम, सन्तोष बाथम, दोचक माझी, राजेश मोझी, अचनी माझी अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, दीपक माझी पार्षद वार्ड 6, भनोज भासी, मदन बाथम जिला अध्यक्ष भासी समाज, सूरज बाथम, विकाय माझी, जगदीश वाथम उपाध्यक्ष माझी समाज आदि उपस्थित रहे।