बागवई गांव में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jan 07 2026

भितरवार। बागवई गांव में एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इलाज के दौरान ग्वालियर में महिला के दम तोडऩे पर गांव लाई गई मृतका की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी बागवई गांव पहुंचे। जिनके आने की जानकारी मिलते ही मृतका के ससुराल वाले भाग खड़े हुए। ऐसी स्थिति में परिजन महिला के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे।  जहां उन्होंने ससुराल बालों पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामला दर्ज करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बागवई  निवासी 30 वर्षीय महिला रीना गुर्जर पत्नी अरविंद गुर्जर की 5 जनवरी सोमवार को अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर उसके पति और उसके अन्य ससुरालीजन उसे ग्वालियर इलाज के लिए ले गए। जहां उसे किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे रीना ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी किसी रिश्तेदार से मिलने पर नयागांव पुलिस थाना बामोर जिला मुरैना निवासी से महिला के मायके पक्ष के लोग वहां बागवई गांव पहुंचे। जिनके आने की सूचना पर मृतका के ससुराल वाले भाग खड़े हुए।
बताते हैं कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले में जीरो पर कायमी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद बुधवार की दोपहर शव परिजनों को दे दिया। उसके बाद मृतक महिला के मायके पक्ष से उसका भाई धर्मेंद्र गुर्जर, चाचा धुआराम गुर्जर, भारत सिंह गुर्जर, वकील और बंटी गुर्जर सहित अन्य लोग एंबुलेंस से शव लेकर भितरवार पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस थाने के अंदर ही शव रखी हुई एंबुलेंस को खड़ा कर दिया। और पुलिस से महिला के पति और अन्य ससुराली जनों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान डेढ़ से 2 घंटे तक परिजन शव रखी हुई एंबुलेंस को लेकर पुलिस थाने को घेरे हुए खड़े रहे।
बाद में थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाहा ने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया कि ग्वालियर में जीरो पर की गई कायमी की केश डायरी जैसे ही यहां आएगी उसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा तब कहीं जाकर परिजन माने। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रीना की मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिलाया है। जिससे उसकी मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि रीना के पिता की मौत के बाद उसका पति अरविंद्र और उसके ससुराल वाले रीना को उसके हिस्सा की जमीन की मांग लिए कह रहे थे। जिसका मना करने पर ससुरालीजन रीना को आए दिन प्रताडि़त करते थे। घटना को लेकर मृतक महिला रीना के मायके पक्ष से आए उसके भाई धर्मेंद्र गुर्जर और चाचा धुआराम गुर्जर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि रीना के पिता की मृत्यु हो जाने के बाद रीना के हिस्से में साढे तीन बीघा जमीन आई थी।
जिसको लेकर पति अरविंद और उसके भाई और मां इत्यादि उसे आए दिन टॉर्चर करते थे। कि मायके में जो जमीन नेशनल हाईवे के किनारे वाली तेरे हिस्से में आई है उसके पैसे अपने भाइयों से लेकर आ, जिसको लेकर उपरोक्त लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे लेकिन वह अपने मायके में अपना हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रही थी।
जबकि वह कहती थी कि भाई और उसका परिवार भी है मुझे नहीं लेना है। रीना के साथ आए दिन जमीन के हिस्से को लेकर मारपीट की घटना ससुराल पक्ष में आम हो चुकी थी। 5 जनवरी सोमवार को भी पति और उसके बड़े भाई और उनकी मां इत्यादि ने वही हिस्से को लेकर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया जिस पर फिर उसे चुपचाप ले जाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया है। कहीं न कहीं इन्हीं लोगों के द्वारा उसको पूरे षडयंत्र पूर्वक तरीके से मारा गया है। क्योंकि उसके शरीर पर भी मारपीट के निशान मिले हैं। मृतका के परिजनों के ऐसे आरोपों की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
2011 में की गई थी धूम नाम से शादी
मुरैना जिले के पुलिस थाना बामोर के गांव नयागांव निवासी रीना के पिता होम सिंह गुर्जर के द्वारा बागवई निवासी अरविंद गुर्जर के साथ वर्ष 2011 में बड़े ही धूमधाम से दान- दहेज देकर शादी की गई थी। दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था और दोनों की दो संताने हैं जिनमें 12 वर्षीय लडक़ी और 10 वर्षीय लडक़ा है। रीना के पिता की मृत्यु के बाद रीना के हिस्से में नयागांव नेशनल हाईवे की स्थिति करोड़ों रुपए की कीमत वाली साढ़े तीन बीघा जमीन आई थी। जिसको लेकर पति और उसके परिजनों के द्वारा आए दिन उसे जमीन का हिस्सा लेने के लिए मारपीट करते हुए टॉर्चर किया जाता था।  फिलहाल संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत को लेकर भितरवार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिस पर मृतका के परिवार और ससुराल बालों की निगाहें टिकी हुई हैं।