कलेक्टर श्रीमती चौहान ने पट्रोल पंप पर पहुँचकर शक्ति दीदियों का बढ़ाया हौसला
Jan 07 2026
ग्वालियर। किसी ने वर्षों से संजोई अपनी अभिलाषा साकार कर ली तो किसी ने स्वाभिमान के साथ बैंक का कर्जा चुका दिया। किसी ने बच्चों की फीस भर दी तो किसी ने अपने बच्चों को खिलौने दिला दिए। इसी तरह किसी ने आभूषण खरीद लिए तो किसी ने घर की जरूरत का सामान खरीद लिया। यहाँ बात हो रही है महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहीं ग्वालियर जिले की शक्ति दीदियों की।
ग्वालियर जिले में पिछले साल के जनवरी माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शक्ति दीदी के नाम से अभिनव पहल की थी। जिला प्रशासन द्वारा एक साल के भीतर इस पहल के तहत जिले की 95 जरूरतमंद महिलाओं को शक्ति दीदी बनाकर पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में नौकरी दिलाई जा चुकी है।
इनमें बुधवार 7 जनवरी को बनीं 6 शक्ति दीदी शामिल हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर के अलापुर तिराहे के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर सुश्री सोनम व नीतू को पुष्प माला व जैकेट पहनाकर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक व सहायक आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन व पेट्रोल पंप संचालक मौजूद थे।
इसी तरह गिरवाई स्थित शिवहरे फिलिंग स्टेशन पर सुश्री हेमलता जोशी, रायरू स्थित कैप्टन उपाध्याय फिलिंग स्टेशन पर सुश्री हर्षिता एवं कम्पू क्षेत्र में स्थित सुविधा फ्यूल्स पर सुश्री रिंकी व सुश्री मनीषा कुशवाह को शक्ति दीदी बनाया गया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









