मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का हुआ सम्मान समारोह

Jan 07 2026

ग्वालियर। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का बुधवार को जीवाजी क्लब में नवीन सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर से पधारे डॉक्टर गुप्ता थे। वहीं विशेष अतिथि आयुर्वेदिक डॉक्टर रवि गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने की वहीं कार्यक्रम संचालन ट्रस्ट के मध्य प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता पाठक ने की। 
कार्यक्रम में मप्र शासन की बेटी बचाओ की ब्रांड एम्बेसडर मंत्रिता शर्मा ने नृत्य करके गणेश वंदना की वहीं ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने संस्था के नियम और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं समाज से उपेक्षित महिलाएं एवं उनके उत्थान के लिए कार्य करने की योजना तैयार की। वहीं मधु शर्मा ने बताया कि जिन बेटियों ने किताबें लिखी हैं उन बेटियों का भी सम्मान किया गया। आज के सम्मान समारोह में युवा लेखिका प्रियांशु व्यास को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष कार्य कर रही है वहीं विद्यालय एवं आंगनबाडिय़ों में बेड टच और गुड टच की समझाइश भी छात्राओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को दें।
 कार्यक्रम में मधु शर्मा, श्रीमती सरिता पाठक, श्रीमती सरला गुप्त, श्रीमती उर्मिला नाहर, श्रीमती कांति व्यास, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती स्वराज गुप्ता, श्रीमती पूनम सेंगर, श्रीमती सुनीता गिरधर, श्रीमती कोमल गुप्ता, बालकुमारी, श्रीमती प्रवेश गुर्जर,भूपेंद्र सिंह, सरला शर्मा, श्रीमती अल्का शर्मा, अरुणा गौड़, रितु, पिंकी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।