महापौर एवं विधायक डॉ. सिकरवार की मौजूदगी में नि:शुल्क सामूहिक विवाह/निकाह समारोह के लिए हुआ भूमिपूजन

Jan 07 2026

ग्वालियर। संतों के आर्शीवाद से सब काम सफल होते हैं। जब संत अपने शिष्य के कार्यो से हसं जाएं तो समझो भक्तों की उन्नति होगी। कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। यह बात संतजनों ने जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित 51 जोड़ों के नि:शुल्क सामूहिक विवाह-निकाह के (जनकपुरी) विवाह स्थल कटोराताल के सामने बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए। आभार न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने एवं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी महेश मुद्गल ने किया। 
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पं. गिर्राजशरण शर्मा ने महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की मौजूदगी में संपूर्ण विधि-विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। इस मौके पर ढोली बुआ महाराज, संत कृपाल सिंह महाराज, गुरूद्वारा दाताबंदी छोड के संत प्रदीप सिंह, गौशाला के संत ऋषभानंद महाराज, समर्थ तीर्थ महाराज, मनीष मिठल महाराज, महामंडलेश्वर रमेशलाल महाराज, जगतगुरू आनन्देश्वर महाराज आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर संतजनों ने आर्शीवाद स्वरूप अपने उद्बबोधन में कहा कि समाज में गरीब की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होने मौजूद जनसमुदाय से आव्हान किया की कन्या भ्रूण हत्या न करें, क्योंकि आपके पास सतीश सिकरवार जैसा भाई है, जो आपकी बेटियों के विवाह करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। संतो ने कहा कि पुत्री दोनों परिवारों को खुशहाली देती है। इसलिए पुत्री के जन्म को वरदान माने और कन्या भ्रूण हत्या का खुलकर विरोध करें। उन्होने कहा कि भगवान सतीश सिकरवार को ऐसे ही ताकत देता रहे व आज 51 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह करवा रहे हैं, आगे भी विवाह करवाएंगें। उन्हे हनुमान जी महाराज का आर्शीवाद है।
जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि बहनों की शादी पूरे धूम-धाम से की जा रही है, किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होने कहा कि 21 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर हल्दी-मेंहदी की रश्म होगी तथा 22 जनवरी को महिला संगीत होगा और 23 जनवरी को 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि सभी का सहयोग बढ़-चढक़र मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दो नवदम्पत्ति जोड़े को लक्की ड्रॉ के आधार पर मोटर सायकिल भी दी जाएगीं तथा उपहार में 51 बर्तन, कपड़े आदि भी दिए जाएंगे। अभी रजिस्टेऊशन का कार्य जारी है। भूमिपूजन कार्यक्रम में न्यास के उपाध्यक्ष विनोद जैन, कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, देवेन्द्र पवैया ‘पप्पू’, सहसंयोजक संजय कठठ्ल, राजीव चड्डा, पुरूषोत्तम भार्गव, सचिव अवधेश कौरव, सहसंयोजक श्रीमती बबीता डाबर, एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, एम.आई.सी सदस्य नाथूराम ठेकेदार, सुरेश दादा, बल्ली समाधिया, बृजेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रेमसिंह यादव, प्रचार सचिव सुरेश प्रजापति, न्यासी आदित्य सिकरवार, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल, प्रदीप गर्ग, महेन्द्र शुक्ला समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
यह उपहार दिये जायेंगे
कूलर, फ्रिज, सोने एवं चांदी के जेवर, एल.ई.डी, अलमारी, पलंग, सिंगारदानी, डूेसिंग टेबल, कुर्सी-टेबल सेट, प्रेस, मिक्सी, गैस-चूल्हा, रजाई-कम्बल-गद्दा-चादर सेट, दुल्हा-दुल्हन के लिये कपडे, जूता-चप्पल, बर्तन सहित गृहस्थी का सभी सामान दिया जायेगा।