चैंबर के वर्ष मिलन समारोह का कवि सम्मेलन के साथ समापन

Jan 07 2026

ग्वालियर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह के समापन पर रंगमहल गार्डन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर थे। विशिष्ट अतिथि विधायक सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष हरिपाल उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, सह संयोजक एवं उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, सह संयोजक एवं मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं सह संयोजक व कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल उपस्थित थे।